कटिहार : बलरामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर खगड़िया निवासी एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बाबत आरोपित शराब तस्कर के विरुद्ध बलरामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को पुलिस जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गयी है.
रविवार को पश्चिम बंगाल की ओर से एक व्यक्ति बैग के साथ पैदल रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था. पुलिस ने उसके पास से 202 पाउच देशी शराब जब्त किया. बलरामपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर बंगाल बार्डर है. बलरामपुर थाना क्षेत्र में बेरेकटिंग लगी हुई है.
जहां सभी वाहनों की गहन चेकिंग की जाती है. उस चेकिंग के बचने के इरादे से आरोपी पैदल थैले को लेकर उतर गया तथा स्टेशन का रूख कर उस दिशा में बढ़ रहा था. जिस क्रम में आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया. श्री कुमार ने बताया कि आरोपी पप्पू पोद्दार खगड़िया निवासी है जो बंगाल से शराब खरीद कर खगड़िया ले जा रहा था. इस संदर्भ में बलरामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
दो बाइकसवार शराब के साथ धराये
आजमनगर. आजमनगर के सालमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत एतवारी हाट के निकट गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर दो बाइक सवार को विदेशी शराब के साथ धर दबोचा. बाइक सवार के पास से रॉयलस्टैग (आरएस) 37 लीटर और ऑफिसर्स चॉइस की 168 बोतल बरामद हुई.
इतनी भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप देख पुलिस भी दंग रह गयी. इसलिए पूरी तैयारी के साथ पुलिस ने बाइक सवार तस्करों को विदेशी शराब के साथ पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपित शंकर महतो पिता-जनक महतो शाकिन मिलनपाड़ा, उत्तरदिनाजपुर और विपुल राजवंशी पिता-सखिया राजवंशी शाकिन-बरसल्ली जिला उत्तरदिनाजपुर से तत्काल पुलिस पूछताछ कर रही है.