कटिहार : गोकुलधाम पूजा समिति अड़गड़ा चौक कटिहार में वर्ष 2017 में विजयादशमी एवं मुहर्रम के पर्व को भाईचारा प्रेम मिल्लत और सद्भावना का पर्याय बनाने का निर्णय लिया गया है. गोकुलधाम पूजा समिति के अध्यक्ष युवा समाज सेवी अनिल यादव ने कटिहार की नयी पीढ़ी के युवा को सकारात्मक संदेश देने में अग्रिम भूमिका निभाते हुए अड़गड़ा चौक स्थित केसर हिंद भूखंड पर दो अक्तूबर को मुहर्रम के शुभ अवसर पर विभिन्न मोहल्ले से जुलूस के शक्ल में जब अखाड़ा लोग अपने ताजिया के साथ पहुंचेंगे,
तो उसी कमेटी की तरफ से शुद्ध पेयजल एवं शर्बत और खलीफा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जायेगा. बैठक में सचिव नवल किशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता, उपाध्यक्ष पिंटू सिद्दीकी, भाजपा नेता राम यादव, संतोष पोद्दार, अमित अग्रवाल, रवि जायसवाल, शंकर दास, दीपक भगत, शेखर, रितेश शाह, जगदीश पासवान, गजाधर महतो समेत कई लोग मौजूद थे.