कटिहार : सोमवार को करीब चार बजे अपराह्न में अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था मिरचाईबाड़ी कटिहार के कार्यालय के पास कटिहार-पूर्णिया मेन रोड के निकट एक व्यक्ति अचेतावस्था में गिरा हुआ था, जिसकी सांसे तेज चल रही थी. मुंह से झाग फेंक रहा था. तत्पश्चात अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के सचिव राजेश कुमार सिंह के द्वारा उक्त व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल कटिहार में एडमिट कराया गया है. अभी वह व्यक्ति अचेतावस्था में ही है.
अभी इसका इलाज जारी है. संस्था के रुपेश कुमार, अजय पासवान रवि मेहता उस वक्त उपस्थित थे. डॉ डीएन पोद्दार ने इलाज के दौरान बताया कि पेशेंट की हालत अभी सीरियस है. कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी वर्तमान में उसका इलाज किया जा रहा है.