19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव गृह में सुविधाओं का अभाव, मरीज होते हैं परेशान

कटिहार : सदर अस्पताल के प्रसव गृह में क्षमता से अधिक संख्या में महिलाओं भरती होने से व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. प्रसव गृह में तैनात महिला चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के समय पर उपस्थित नहीं रहने से महिलाओं की परेशानी और बढ़ जाती है. प्रसव गृह में रोगियों के लिए पेयजल की कोई […]

कटिहार : सदर अस्पताल के प्रसव गृह में क्षमता से अधिक संख्या में महिलाओं भरती होने से व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. प्रसव गृह में तैनात महिला चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के समय पर उपस्थित नहीं रहने से महिलाओं की परेशानी और बढ़ जाती है. प्रसव गृह में रोगियों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. रोगियों के परिजनों को पेयजल के लिए अस्पताल परिसर में भटकना पड़ता है. यहां के शौचालय की नियमित रूप से सफाई नहीं रहने के कारण उपयोग के लायक नहीं है.

शौचालय में तथा उसके आसपास गंदगी फैली रहती है. स्थिति यह है कि प्रसव गृह में रात के समय महिला चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं रहती हैं. विशेष परिस्थिति में रात में महिला चिकित्सक को अस्पताल प्रबंधन द्वारा कॉल कर बुलाया जाता है. प्रसव गृह में रात में रोगी तथा उनके परिजनों को विशेष उपचार के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. प्रसव गृह में लाइट की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. मरीज सुखिया देवी ने कहा कि प्रसव गृह में दिन में 10-11 बजे महिला चिकित्सक आती हैं

और दोपहर में चली जाती हैं. उसके बाद चिकित्सक के दर्शन नहीं होते हैं. इस बीच जरूरत पड़ने पर मरीज के परिजन यहां-वहां दौड़ते रहते हैं. सिविल सर्जन डॉ बीके मिश्रा कहते हैं कि जगह की कमी के कारण रोगी के अनुसार पर्याप्त बेड नहीं है. इससे प्रसूताओं को परेशानी जरूर होती है. बावजूद अधिक से अधिक सुविधा रोगियों को दिये जाने का प्रयास किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें