कटिहार : सदर अस्पताल में मरीजों के सामने पेयजल का संकट बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीज खासे परेशान हो रहे हैं. दरअसल अस्पताल में पेयजल के लिए लगाया गया नल जहां खराब पड़ा हुआ है, वहीं चापाकल भी पानी नहीं दे रहा है. पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण खासकर गरीब मरीजों को पानी खरीदकर पीना खल रहा है. भर्ती मरीज के परिजन को पानी के लिए चाय नाश्ता की दुकान पर जाना पड़ता है. कहने के लिए सदर अस्पताल परिसर में सप्लाई वाटर की व्यवस्था की गई है.
पर, पिछले कई दिनों से सप्लाई वाटर का नल में पानी नहीं आ रहा है. नल के इर्द-गिर्द गंदगी फैली है. एक नल बाहर कैंपस में हैं, जिसमें यदाकदा ही पानी दिखता है. इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर कुमार का कहना है कि सदर अस्पताल परिसर में चार चापाकल हैं. इसमें तीन चालू हैं तथा एक खराब पड़ा हुआ है. सप्लाई वाटर की व्यवस्था है. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी जल्द की जायेगी.