9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापित परिवारों को बसाने की मांग, प्रदर्शन

19 जून को करो या मरो सत्याग्रह कटिहार में करने का ऐलान बरारी : प्रखंड परिसर में गुरुवार को पुनर्वास संघर्ष समिति की ओर से विस्थापित परिवारों को बसाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व समिति के संस्थापक विक्टर झा ने किया. आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में विस्थापित परिवारों ने प्रखंड मुख्यालय के […]

19 जून को करो या मरो सत्याग्रह कटिहार में करने का ऐलान

बरारी : प्रखंड परिसर में गुरुवार को पुनर्वास संघर्ष समिति की ओर से विस्थापित परिवारों को बसाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व समिति के संस्थापक विक्टर झा ने किया. आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में विस्थापित परिवारों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष हाथ में जूता, चप्पल लेकर नारेबाजी की. पूरा प्रखंड मुख्यालय भीड़ से पट गया था. सभी का एक ही नारा था पुनर्वास की जमीन दो, तभी तटबंध खाली होगा. विस्थापितों ने कहा कि वर्षों से हम लोग बांध पर गुजर बसर कर रहे हैं. अब प्रशासन ने फरमान जारी किया है कि सभी को वहां से हटाया जाये. ऐसे में विस्थापित परिवार कहां जाएं.
विस्थापितों को संबोधित करते हुए आप नेता सह समिति के संस्थापक विक्टर झा ने कहा कि कटाव की समस्या से विस्थापित हुए परिवारों के प्रति केंद्र व राज्य सरकार का रवैया ठीक नहीं है. जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण विस्थापित परेशान हैं. उन्होंने सीओ ओमप्रकाश गप्ता को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि गंगा, महानंदा नदी के कटाव से बेघर हुए विस्थापित परिवारों के पुनर्वास, गंगा कटाव का स्थायी समाधान, रेलवे, बांध, सड़क किनारे खानाबदोस की तरह जिंदगी गुजार रहे लोगों का स्थाई निदान, कुरसेला से अमदाबाद तक गंगा कटाव निरोधक कार्य कराये जाने, विस्थापितों को तब तक नहीं हटाने, जब तक कि सभी विस्थापितों को प्रशासन की ओर से जमीन नहीं मिल जाता है. क्विटर झा ने सांसद, विधायक को गरीबों तक जाकर उनकी दशा जानने की सलाह दी. आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में गुडडू यादव, मनोज, भरत सिंह, तपन सिंह त्यागी, संजय, बुलाकी शर्मा, सोनू, मुमताज, विरेन्द्र महतो, दीपक सिंह, प्रीतम सिंह, गुरूनाम, विंदु सिंह, निखिल, पंचलाल राम, मदन चौधरी, बिभाष चौधरी, रामचन्द्र महतो, रेणू देवी, जानकी देवी आदि शामिल थे. विक्टर झा ने कहा कि 19 जून को करो या मरो सत्याग्रह कटिहार में होगा. वैसे तो पूरे कटिहार जिले में हजारों की संख्या में विस्थापित परिवार हैं. विस्थापितों को बसाने की दिशा में न सरकार की ओर से कोई ठोस पहल अब तक हो पायी है न ही प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है. इससे विस्थापित परिवारों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें