Kaimur News : मुंबई की पुलिस ने जाली पासपोर्ट बनाने के मामले में भभुआ से युवक को किया गिरफ्तार

जाली दस्तावेज से एक व्यक्ति का फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में मुंबई के गोराई थाने की पुलिस ने भभुआ पुलिस के सहयोग से इंटरनेट की दुकान चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By PRABHANJAY KUMAR | June 30, 2025 9:01 PM

भभुआ सदर. जाली दस्तावेज से एक व्यक्ति का फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में मुंबई के गोराई थाने की पुलिस ने भभुआ पुलिस के सहयोग से इंटरनेट की दुकान चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. जाली दस्तावेजों पर फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में धराया युवक सोनहन थाना क्षेत्र के कुकूराढ़ गांव निवासी मुन्ना साह का बेटा सोम प्रकाश गुप्ता बताया जाता है. युवक का भभुआ शहर के गुरुद्वारा के समीप एसपी इंटरनेट के नाम से दुकान है, जिसे गिरफ्तार करने के बाद गोराई थाने की पुलिस उसे अपने साथ मुंबई लेकर चली गयी. मामले में भभुआ पहुंचे गोराई थाना के एएसआइ सूर्यकांत पॉल ने बताया कि पकड़े गये युवक ने अप्रैल 2024 में बिहार निवासी और मुंबई में रह रहे इरशाद अहमद का पासपोर्ट बनाने में गलत और जाली दस्तावेज का इस्तेमाल किया था. इसी मामले में गोराई पुलिस ने एफआइआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की, तो पासपोर्ट बनाने में जाली दस्तावेज का उपयोग करने वाले आरोपित का नाम सामने आया था. इसी मामले में युवक की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को भभुआ पहुंच कर भभुआ सदर थाने की पुलिस से मदद मांगी गयी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोराई ले जाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है