Kaimur News : मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर हजारों की चोरी
शनिवार की देर रात नगर स्थित रामगढ़-देवहलिया पथ से सेट एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर शातिर चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.
रामगढ़. शनिवार की देर रात नगर स्थित रामगढ़-देवहलिया पथ से सेट एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर शातिर चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित दुकानदार द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, देवहलिया रोड स्थित सुहानी मोबाइल सेंटर के नाम से संचालित दुकान में चोरों द्वारा शनिवार की रात में शटर तोड़ कर दुकान में रखे पांच नया मोबाइल, पांच पुराना मोबाइल सहित 40000 नकद की चोरी होने की बात बतायी गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी है. बताते चलें प्रतिदिन की तरह दुकान के संचालक जयप्रकाश कुमार अपनी दुकान शनिवार को भी करीब 9 बजे बंद कर घर चला गया. सुबह के वक्त जब दुकान पर पहुंचा, तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ है. इसको लेकर पीड़िता ने जब दुकान खोलकर देखा तो दुकान में रखा पांच नया मोबाइल, पांच पुराना मोबाइल सहित गल्ले में रखे रुपये भी गायब हैं. इसकी जानकारी तत्काल पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने को फोन के माध्यम से दिया गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच करते हुए अगल-बगल में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगालने जुट गयी है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. मोबाइल दुकानदार जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि रोज की तरह शनिवार को भी अपने दुकान बंद कर घर चले गये. रविवार की सुबह पता चला कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जब दुकान पर पहुंचे तो देख की दुकान का शटर टूटा हुआ था. शटर उठाकर जब अंदर गए तो दुकान में रखे पांच नया मोबाइल, पांच पुराना कस्टमर का बनाने वाला मोबाइल सहित गाल में रखे 40000 रुपये गायब हैं. उक्त मामले में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि नगर स्थित देवहलिया रोड में एक मोबाइल की दुकान में चोरी का मामला आया है. पीड़ित दुकानदार केरा अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
