चलंत पशु चिकित्सा वाहन का नहीं मिल रहा लाभ
हार सरकार द्वारा बीमार पशुओं के इलाज के लिए चलंत वाहन के माध्यम से इलाज की व्यवस्था की गयी है, परंतु उसका समुचित लाभ पशुपालकों को नहीं मिल पा रहा है.
चांद. बिहार सरकार द्वारा बीमार पशुओं के इलाज के लिए चलंत वाहन के माध्यम से इलाज की व्यवस्था की गयी है, परंतु उसका समुचित लाभ पशुपालकों को नहीं मिल पा रहा है. एक तो पशुपालकों को उसके टोल फ्री नंबर की जानकारी नहीं है. वहीं, अगर किसी को जानकारी है और टोल फ्री नंबर पर बात करने की कोशिश कर रहे हैं तो काफी देर तक नंबर व्यस्त रह रहा है. अगर जिस किसी तरह से कॉल रिसीव भी कर लिया गया तब भी पशुपालकों को उसका यथोचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. आवेदन नंबर मिलने के बाद भी पशुपालकों को स्वास्थ्य सुविधा मिलने में परेशानी हो रही है. कुछ ऐसा ही चांद प्रखंड मुख्यालय स्थित पशुपालक शिवमणि का कहना है कि पशुपालन विभाग के टोल फ्री नंबर 1962 पर उन्होंने फोन किया, उन्हें 331 आवेदन नंबर भी बताया गया और यह कहा गया कि बस लाइन पर बने रहिये, जल्द ही आपको सुविधा प्राप्त होगी. परंतु सात दिन बीतने के बाद भी अभी तक पशुपालन विभाग की गाड़ी नहीं आयी और कोई लाभ नहीं मिला. इस तरह की स्थिति अन्य पशुपालकों के साथ भी बनी है. इस संबंध में चांद में चलंत वाहन के कर्मियों से बात की गयी तो उसमें चंदन कुमार ने बताया कि जिनका नंबर प्राप्त होता है हम लोग वहां जरूर जाते हैं. परंतु, 331 नंबर का कोई आवेदन क्रमांक सरकारी मोबाइल पर प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
