तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने में बाइक पलटी, दो युवक घायल

रुवार सुबह चांद थाना क्षेत्र के भेवार गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में बाइक पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये

By VIKASH KUMAR | May 8, 2025 4:46 PM

भभुआ सदर. गुरुवार सुबह चांद थाना क्षेत्र के भेवार गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में बाइक पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बाइक सवार युवक चांद थानाक्षेत्र के जिगना गांव निवासी दशरथ प्रसाद के बेटे कुंवर प्रसाद और चैनपुर थानाक्षेत्र के सिरसी गांव निवासी रजींदर पासवान के बेटे आकाश कुमार घायल बताये जाते हैं. हादसे के बाद घायल दोनों बाइक सवार युवकों को इलाज के लिए लोगों की मदद से चांद सीएचसी भेजा गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने दोनों को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ श्यामाकांत ने कुंवर प्रसाद की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि, दूसरे युवक का सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में जानकारी पर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से जिगना गांव से भेवार गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान भेवार गांव के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर से बचने की कोशिश में बाइक पलट गयी और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. = बाइक सवार एक युवक को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर = शादी समारोह में जाने के दौरान भेवार गांव के समीप हुआ हादसा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है