Kaimur News : मोहनिया के वार्ड 15 से मोफिदा व कुदरा के वार्ड आठ से कालिंदा देवी विजयी
मोहनिया व कुदरा के एक-एक वार्ड में वार्ड पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मतगणना की गयी.
मोहनिया शहर. मोहनिया व कुदरा के एक-एक वार्ड में वार्ड पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मतगणना की गयी. इसमें मोहनिया के वार्ड 15 से मोफिदा परवीन 349 मत, तो कुदरा के वार्ड आठ से कालिंदा देवी महज 29 मत से विजयी हुईं, जिन्हें निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. मालूम हो कि मोहनिया के वार्ड 15 में वार्ड पार्षद रही आसिया खातून के छह माह पहले निधन के बाद सीट खाली हो गयी थी. जबकि, कुदरा के वार्ड आठ में वार्ड पार्षद रहे कृष्णा मल्लाह का भी निधन हो गया था, जिसके बाद दोनों सीट खाली हो गयी थी. इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा 28 जून को दोनों नगर पंचायत के दोनों वार्ड में पार्षद पद के लिए उपचुनाव कराया गया था. इसमें दोनों वार्ड में चुनाव को लेकर एक-एक बूथ बनाया गया था. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न होने के बाद दोनों इवीएम को मोहनिया प्रखंड कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सुरक्षित रखा गया था. इसके बाद सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आठ बजे मतगणना शुरू हुई. दोनों वार्ड के लिए एक-एक टेबल बनाया गया था. इस दौरान मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई. गौरतलब है कि मोहनिया वार्ड 15 से 4 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें तानिया परवीन को 7 मत, मुस्तकीम राइन को 67 मत, मोफिदा परवीन को 458 मत व रीता देवी को 109 मत मिले. ऐसे में मोफिदा परवीन 349 मत से विजेता घोषित की गयी और अपनी सास की सीट पर कब्जा जमाया. कुल 1111 मतदाता में 641 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था, जिसमें सभी मत वैध थे. इसमे मृतक वार्ड पार्षद के मोफिदा बहू, तो तानिया पोती हैं. इधर, कुदरा नगर पंचायत के वार्ड आठ में दो प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें अभिनव कुमार को 287 मत व कालिंदा देवी को 316 मत प्राप्त हुए. ऐसे में कालिंदा देवी महज 29 मतों से विजयी घोषित की गयी. विजयी होने के साथ ही उन्होंने अपने पति की सीट पर कब्जा जमाया हैं. इस वार्ड में कुल 603 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था, सभी मत वैध थे. # मोफिदा ने अपनी सास व कालिंदा में अपने पति की सीट पर किया कब्जा नगर पंचायत के उपचुनाव में मोहनिया वार्ड 15 से मोफिदा अपनी सास व कुदरा वार्ड आठ से कालिंदा अपने पति की सीट पर कब्जा जमाया. मालूम हो कि मोहनिया नगर पंचायत के गठन के बाद से ही वार्ड 15 की वार्ड पार्षद आसिया खातून थी, जो दो बार चुनाव में जीती थी, तो एक बार निर्विरोध जीती थी. यहां करीब लगातार 13 साल तक वार्ड पार्षद थी, जिनके निधन के बाद अब उनकी बहू जीत हासिल कर प्रतिनिधित्व करेंगी. इधर, कुदरा के वार्ड आठ से पार्षद रहे कृष्णा मल्लाह के निधन के बाद अब उनकी पत्नी कालिंदा देवी ने जीत हासिल की. # क्या कहते हैं एसडीओ इस संबंध में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया मोहनिया और कुदरा नगर पंचायत के एक-एक वार्ड में उपचुनाव हुआ था. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार को मतगणना हुई. विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
