Kaimur News : आकाशीय बिजली से पशुपालक की मौत, दो झुलसे
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय पशुपालक की मौत हो गयी
कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के मसौढा गांव के बधार में भैंस चराने के दौरान शनिवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय पशुपालक की मौत हो गयी, जिसके साथ ही दो सगे भाई झुलस गये. मृतक ग्राम मसौढा थाना दुर्गावती के मुरारी राय के 50 वर्षीय पुत्र मुख्तार राजभर बताये जाते हैं. जबकि, झुलसे व्यक्ति सत्यम राजभर 12 वर्ष तथा पारन राजभर दोनों पिता मुनीब राजभर ग्राम मसौढा के सगे भाई बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम मसौढा गांव निवासी मुख्तार राजभर, पारन राजभर तथा सत्यम राजभर बधार में भैंस चरा रहे थे. उसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी. इसकी जद में तीनों व्यक्ति आ गये. घटना में मुख्तार राजभर की मौत हो गयी तथा पारन राजभर तथा सत्यम राजभर झुलस गये. घटना की जानकारी होते ही मुखिया बब्बू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये और झुलसे व्यक्ति को नुआंव स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया आकाशीय बिजली से मसौढा में एक व्यक्ति की मौत हुई है तथा दो लोग घायल हुए हैं . शव को कब्जे में कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
