Kaimur News : तालाब में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
शनिवार को थाना क्षेत्र के महुवर गांव में तालाब में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चा की मौत हो गयी
रामगढ़. शनिवार को थाना क्षेत्र के महुवर गांव में तालाब में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चा की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृतक बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के महुवर गांव निवासी देवमुनि राम के पांच वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे बच्चा अपने घर से पूरब स्थित तालाब में स्नान करने के लिए निकला था. तालाब में स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. बच्चे को डूबते देख ग्रामीण तालाब की ओर दौड़ पड़े. यहां ग्रामीणों द्वारा डूबते बच्चे को पानी से निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले आया गया.,जहां डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर रेफरल अस्पताल पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. मृतक के पिता देव मुनि राम मजदूरी कर घर का पोषण करते हैं. गुरुवार को मजदूरी करने के लिए वह यूपी के जमानिया गये थे. जबकि, मृतक की मां घर में थी. देव मुनि राम के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं. इनमें मृतक तीसरे स्थान पर है. रेफरल अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर के वक्त गांव के पूरब साइड स्थित पोखरा में स्नान करने के लिए गया हुआ था. अचानक पानी में पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में चले जाने से बेहोशी की हालत में हम लोग तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक कक्षा दो का छात्र था. इधर, मौत की खबर पर रेफरल अस्पताल में गांव के मुखिया बेचन शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे. # क्या कहती हैं सीओ उक्त मामले में अंचलाधिकारी कुमारी रश्मि ने बताया प्रखंड क्षेत्र के महुवर गांव में पोखरा में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा, आगे की कार्रवाई की जा रही है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष उक्त मामले में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के महुवर गांव में तालाब में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आगे कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
