चांदनी चौक पर नाले का टूटा स्लैब, दुर्घटना की आशंका

स्थानीय शहर के चांदनी चौक पर स्थित मुंडेश्वरी गेट के समीप नाले का स्लैब टूटने से दुर्घटना की आशंका बनी है.

By VIKASH KUMAR | May 8, 2025 5:42 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के चांदनी चौक पर स्थित मुंडेश्वरी गेट के समीप नाले का स्लैब टूटने से दुर्घटना की आशंका बनी है. मालूम हो कि चांदनी चौक शहर का व्यस्ततम चाैक रहने के कारण यहां सड़क पर हर समय जाम जैसी स्थिति बनी रहती है, जिससे काफी पैदल यात्री सड़क किनारे नाले के ऊपर से गुजरते है. जबकि, चांदनी चौक के पास ही सासाराम से आने वाली सर्विस सड़क के किनारे बने नाला का एक जगह स्लैब टूटा हुआ है, जिसके कारण पैदल गुजरने वाले लोगों का खासकर शाम के समय या रात के अंधेरे में नाले में पैर जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. लेकिन, एनएचएआइ द्वारा टूटे स्लैब को नहीं बदला जा रहा है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है