Kaimur News : दादर के समीप वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर दादर के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.
मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर दादर के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक रोहतास जिला के करहगर थाना स्थित भोखरी गांव निवासी रामेश्वर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार है. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक करहगर से मोहनिया की तरफ आ रहा थे. इसी दौरान बाइक सवार युवक को एनएच 30 के दादर गांव के समीप स्थित साहू ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले आयी, जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान की गयी, साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. परिजन अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे, जहां से शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. मृतक के पिता ने बताया घर से सासाराम जाने के लिए बोल कर निकला था, लेकिन कैसे मोहनिया की तरफ आ रहे हैं इसकी जानकारी नहीं हैं. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया दादर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जिसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिण् भभुआ भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
