Kaimur News : लोहरा में नहर में डूबने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत

सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के दक्षिण नहर में डूबने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी.

By PRABHANJAY KUMAR | June 30, 2025 9:02 PM

चैनपुर. सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के दक्षिण नहर में डूबने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लोहरा गांव निवासी केवल कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में पता चला है कि केवल कुमार सुबह गांव के दक्षिण नहर की तरफ शौच के लिए गये थे, जब कुछ लोग बाद में नहर की तरफ गये तो देखा नहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. जब, लोगों ने नजदीक से देखा तो उसकी पहचान हुई, जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने परिजनों को दी गयी. इधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना थाने को दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. परिजनों ने बताया केवल कुमार सुबह सात बजे शौच के लिए घर से निकले थे. परिजनों ने बताया कि संभवत नहर में गिरे होंगे, जिससे उनकी मौत हुई है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है