19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर की वेबसाइट पर सब कुछ उल्टा-पुल्टा!

रामपुर : कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश के 11 दिन बाद वेबसाइट अपडेट करनेवाले अधिकारियों व कर्मियों की नींद खुली, तो कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट को अपडेट किया गया. प्रभात खबर में 11 दिसंबर को ‘रामपुर मनरेगा पीओ नुरुल नहीं दिनेश है’ व 16 दिसंबर को ‘डीएम के निर्देश के पांच दिन बाद भी […]

रामपुर : कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश के 11 दिन बाद वेबसाइट अपडेट करनेवाले अधिकारियों व कर्मियों की नींद खुली, तो कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट को अपडेट किया गया. प्रभात खबर में 11 दिसंबर को ‘रामपुर मनरेगा पीओ नुरुल नहीं दिनेश है’ व 16 दिसंबर को ‘डीएम के निर्देश के पांच दिन बाद भी वेबसाइट को नहीं किया गया अपडेट’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई, तो वेबसाइट अपडेट करनेवाले अधिकारियों व कर्मियों की नींद खुली. इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट को अपडेट किया गया.
गौरतलब है कि 11 दिन पूर्व कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट की पड़ताल के दौरान कई चौंकाने वाले नाम देखे गये थे. रामपुर प्रखंड से ट्रांसफर या सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी या कर्मियों के नाम वेबसाइट से नहीं हटाये गये थे़ जो वर्तमान में अधिकारी या कर्मी काम कर रहे है, उनका नाम कैमूर वेबसाइट पर दो वर्ष से अपलोड ही नहीं किया गया था. कई विभाग के अधिकारियों का तबादला हो गया था लेकिन, उनका नाम व पोस्टिंग जैसे के तैसे वेबसाइट पर थे़ इससे लोगों को वेबसाइट से अधूरी जानकारी मिल रही थी. वेबसाइट पर रामपुर प्रखंड के कृषि पदाधिकारी का नाम महेंद्र कुमार बताया जा रहा था. अपडेट के बाद अब वर्तमान में बीएओ सरोज कुमार का नाम आया है़ भभुआ बीइओ विजय कुमार प्रसाद व रामपुर बीइओ इकबाल अहमद दर्शाये गये थे, अपडेट के बाद भभुआ बीइओ मालती नगीना व प्रभार बीइओ मालती नगीना रामपुर प्रखंड हो गया है. इसी तरह रामपुर सीडीपीओ मदन नारायण सिंह व भगवानपुर सीडीपीओ अनिल कुमार सिंह की जगह अपडेट के बाद भगवानपुर सीडीपीओ श्वेता कुमारी स्थापित है. रामपुर में सीडीपीओ के प्रभार में है.
रामपुर के पीएचइडी प्रभारी जेइ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मैं वर्तमान में अधौरा में जेइ हूं और भगवानपुर, रामपुर व कुदरा के प्रभार में हूं. चैनपुर के जेई राजदेव राम, भभुआ व चांद के जेई पद के प्रभार में हैं. कैमूर जिले में पीएचइडी विभाग में सिर्फ तीन जेइ हैं, जो एक साथ तीन से चार प्रखंड का काम संभाल रहे हैं.
रामपुर के बिजली विभाग के जेई जयराम प्रसाद, भभुआ, भगवानपुर व अधौरा के जेई साकिर जफर के नाम वेबसाइट पर हैं, वर्तमान में रामपुर, भगवानपुर व अधौरा के जेई साकिर जफर है. भभुआ ग्रामीण के जेई विकास कुमार व भभुआ शहर के जेई जितेंद्र सिंह हैं.भगवानपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेंद्र चौधरी, भभुआ के डॉ प्रमोद कुमार सिंह का नाम वेबसाइट पर दर्ज है, जब कि वर्तमान में रामपुर व भगवानपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रमोद कुमार सिंह व भभुआ के रविंद्र कुमार चौधरी हैं. इस तरह कई विभागों के अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर, इ-मेल आइडी अपडेट नहीं किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें