मोहनिया शहर : गया मुगलसराय रेलखंड पर भभुआ रोड स्टेशन पर यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह से बचाने के लिए सादे लिवास में जीआरपी के जवान तैनात रहेंगे. इससे दीपावली व छठ पर्व पर अपने घर ट्रेनों से लौट रहे यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह से बचाने के लिए जवान सतर्क हैं. वर्दीधारी जीआरपी के जवान तो ट्रेनों में सुरक्षा दे ही रहे हैं, अब सादे लिवास में जवान स्टेशनों पर भी नजर रखे हुए हैं. भभुआ रोड जीआरपी प्रभारी भरत राम ने बताया कि भभुआ रोड क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर नशाखुरानी गिरोह के प्रति यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है.
यात्रियों को यह सलाह दी जा रही है कि किसी भी अजनबी से खाने-पीने का सामान न लें. त्योहार को देखते हुए नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों पर नजर रखने की व्यवस्था की गयी है. भभुआ रोड स्टेशन पर उतरने वाले प्रत्येक यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है. नये चेहरों पर नजर रखा जा रहा है.