Advertisement
रामपुर में आवास योजना का आवेदन जमा करने के लिए उमड़ी भीड़
रामपुर : प्रखंड मुख्यालय में आरटीपीएस काउंटर के बगल में 2011 के सामाजिक आर्थिक जनगणना के अंतर्गत किये गये सर्वे में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिए फाॅर्म लेकर घंटों खड़े रहे. आवेदक साढ़े नौ बजे से फाॅर्म जमा करने के लिए लाइन में […]
रामपुर : प्रखंड मुख्यालय में आरटीपीएस काउंटर के बगल में 2011 के सामाजिक आर्थिक जनगणना के अंतर्गत किये गये सर्वे में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिए फाॅर्म लेकर घंटों खड़े रहे. आवेदक साढ़े नौ बजे से फाॅर्म जमा करने के लिए लाइन में खड़े थे. सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध व्यक्ति व महिलाओं को उठानी पड़ रही है. भीतरीबांध के कपिलमुनि पासवान, सबार के असगर अंसारी व अशोक चौधरी ने बताया कि पक्का का मकान नहीं है. फिर भी नाम सर्वे में नहीं है.
सर्वे में कच्चा मकान की जगह पक्का मकान व गाड़ी दिखाया गया है. सर्वे में पक्का मकान, वाहन व साधन संपन्न लोगों का नाम जोड़ा गया है. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि पांच से 19 सितंबर तक आवेदन लिया जायेगा. इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला अपीलीय प्राधिकार के पास भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement