9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की शिकायत, अच्छा खाना मांगने पर एनजीओ देता है धमकी

समस्याओं से जूझ रहे हैं भभुआ के अांबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र समाधान के लिए डीएम से लगायी गुहार भभुआ(नगर) : जब सुविधाएं ही नदारद रहेंगी, तो नौनिहालों का भविष्य कैसे सुधरेगा. कुछ ऐसी ही समस्याओं से हर रोज भभुआ शहर स्थित अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र जूझ रहे हैं. आवासीय विद्यालय में […]

समस्याओं से जूझ रहे हैं भभुआ के अांबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र
समाधान के लिए डीएम से लगायी गुहार
भभुआ(नगर) : जब सुविधाएं ही नदारद रहेंगी, तो नौनिहालों का भविष्य कैसे सुधरेगा. कुछ ऐसी ही समस्याओं से हर रोज भभुआ शहर स्थित अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र जूझ रहे हैं.
आवासीय विद्यालय में मुलभूत सुविधाओं की कमी के बीच ग्रामीण इलाकोंके आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जैसे-तैसे अपनी पढ़ाई पूरी करने को विवश हैं. इन समस्याओं को लेकर छात्रावास के बच्चों ने डीएम से निजात दिलाने की गुहार लगायी है. छात्रों ने अपने दिये गये आवेदन में बताया कि वर्ग कक्ष व छात्रावास की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है.
बरसात में स्थिति और भी बिगड़ गयी है. छात्रावास के सभी कमरों में पानी टपकता रहता है. स्कूल की छतों में भी दरार आ चुकी है. ऐसे में किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता. छात्रावास में छात्रों को न तो किताब कॉपी और ना ही अन्य रोजमर्रा की जरूरत का सामान मिल रहा है.
छात्रों ने बताया कि छात्रावास में रहनेवाले छात्रों को अच्छा खाना तक नसीब नहीं हो रहा है.सरकारी मेनू के हिसाब से कभी भी खाना नहीं दिया जाता.अच्छा खाना नहीं दिये जाने को ले जब छात्र विरोध करते हैं, तो खाने की जिम्मेवारी संभाल रहे एनजीओ द्वारा धमकी भी दी जाती है. छात्रों ने मांग की है कि एनजीओ को तत्काल हटाया जाये. इस दौरान दिलीप कुमार, सोनू कुमार भारती, लव कुश कुमार, रंजय कुमार, मटरू कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें