लखनऊ से पहुंची परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाया अभियान
Advertisement
यूपी में पकड़े गये 45 ट्रक बिहार में लग गयी कतार
लखनऊ से पहुंची परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाया अभियान कर्मनाशा : लखनऊ से आयी परिवहन विभाग की टीम ने जीटी रोड पर यूपी की सीमा में ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाना शुरू किया. धर-पकड़ अभियान की सूचना जैसे ही ट्रक चालकों को मिली बिहार सीमा में खजुरा से […]
कर्मनाशा : लखनऊ से आयी परिवहन विभाग की टीम ने जीटी रोड पर यूपी की सीमा में ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाना शुरू किया. धर-पकड़ अभियान की सूचना जैसे ही ट्रक चालकों को मिली बिहार सीमा में खजुरा से लेकर दुर्गावती तक ट्रकों के पहिये जगह-जगह थम गये. इसके बावजूद अभियान के तहत अधिकारियों ने चंदौली जिले के विभिन्न जगहो पर 45 ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ कर जब्त किया.
गौरतलब है कि गुरुवार को ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ यूपी के उप परिवहन आयुक्त डीके त्रिपाठी के नेतृत्व में जीटी रोड पर ट्रकों की धर-पकड़ शुरू की गयी और इस अभियान की सूचना चालकों के पास पहुंचने से पहले ही परिवहन विभाग के अधिकारियों ने 45 ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ कर विभिन्न थानों में सीज कर दिया. इसके बाद ओवरलोडेड ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया.
जगह-जगह ओवरलोडेड ट्रक हरी झंडी मिलने के इंतजार में खड़े हो गये. बिहार सीमा में ट्रकों के खड़े होने से एक बार फिर जीटी रोड पर जाम लगने की संभावना बढ़ गयी है. अभियान में शामिल यूपी के उप परिवहन आयुक्त डीके त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रकों से सरकार को करीब 20 से 25 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ अभियान चल रहा है. यह अभियान चलता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement