मोहनिया में मिलावटी गुड़ का कारोबार जारी
मोहनिया/पुसौली : ‘हाल क्या सुनाये जनाब अपने कारोबार का आईना बेचता हूं अंधे की शहर में ‘ उक्त पंक्ति स्थानीय शहर में चल रहे मिलावटी गुड़ के कारोबार के संबंध में मौजूं है. शहर में मिलावटी गुड़ की बिक्री व मोहनिया के बरेज में इसका निर्माण जारी है. लेकिन, प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गया है.
मालूम हो कि गुड़ की आकर्षक भेलियों की सुंदरता देख गुणवत्ता की परवाह किये बगैर लोग गुड़ खरीद रहे हैं. लेकिन, खरीदारों को गुड़ के कारोबारियों के काले कारनामे का पता नहीं है कि जो गुड़ वे बड़े चाव से खरीद रहे हैं वह लाभप्रद है या हानिकारक.