9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदूक का भय दिखा लूट लिये 2.50 लाख रुपये

मामला चंदेश गांव का चांद : प्रखंड की कुड्डी पंचायत के चंदेश गांव में एक परिवार से बंदूक दिखा कर चोरों ने करीब दो लाख पचास हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान वहां मौजूद लोगों से मारपीट भी की गयी. ग्रामीणों की माने, तो रात करीब दस बजे करीब 20 की संख्या में मुंह बांधे […]

मामला चंदेश गांव का
चांद : प्रखंड की कुड्डी पंचायत के चंदेश गांव में एक परिवार से बंदूक दिखा कर चोरों ने करीब दो लाख पचास हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान वहां मौजूद लोगों से मारपीट भी की गयी. ग्रामीणों की माने, तो रात करीब दस बजे करीब 20 की संख्या में मुंह बांधे अपराधी आये और नंदू बिंद के घर के पास की मंदिर के पास बैठे लोगों को बंदूक का भय दिखा कर हवाइ फायरिंग की.
आवाज सुनकर एक ग्रामीण ने टाॅर्च जलाया, तो एक गोली उनके टाॅर्च पर भी चला दी. हालांकि वह बाल-बाल बच गया. इसके बाद अपराधियों ने नंदू बिंद को घर में ले जाकर मारपीट की और टिफिन में रखकर घर में गाड़े गये दो लाख पचास हजार रुपये लूट लिय व भाग निकले.
सूचना मिलने के बाद रात करीब 12 बजे चांद पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन की. थाना प्रभारी सरोज कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच कर उचित कार्यवाई की जायेगी. गौरतलब है कि करीब दो माह पहले चंदेश गांव के नंदू बिंद के पास करीब पांच किलो सोन कहीं से लाने का मामला था. इसमें हिस्सेदारी को लेकर दूसरा समूह उन्हें प्रताड़ित करता रहा है.
यह बात गांव में चर्चा का विषय है. पहले भी नंदू बिंद व उनके भाई के साथ मारपीट की गयी थी और घर में कई स्थानो की खुदाई भी की गयी थी.लेकिन, कहीं कुछ नहीं मिला. चोर घर से कोई सामान नहीं ले गये थे. शोरगुल हो जाने के चलते चोर भाग गये थे. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर रात में ही गयी थी, पर कुछ पता नहीं चल पाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें