Advertisement
युवक ने लगायी खलिहान में आग
भभुआ (सदर) : बुधवार की देर रात आठ बजे शहर के वार्ड नंबर 15 में खलिहान में रखे धान व पुआल में एक युवक ने आपसी रंजिश में आकर आग लगा दी. आग से खलिहान में रखे गये 12 बीघे का धान व पुआल जल कर राख हो गयी. घटना के संबंध बताया जाता है […]
भभुआ (सदर) : बुधवार की देर रात आठ बजे शहर के वार्ड नंबर 15 में खलिहान में रखे धान व पुआल में एक युवक ने आपसी रंजिश में आकर आग लगा दी. आग से खलिहान में रखे गये 12 बीघे का धान व पुआल जल कर राख हो गयी.
घटना के संबंध बताया जाता है कि उक्त वार्ड के रहनेवाले बुटरू मल्लाह व उसकी पत्नी राज कुमारी देवी उक्त खलिहान में अपनी फसल की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान करीब रात आठ बजे दोनों पती-पत्नी खलिहान के समीप ही बने घर में खाना खाने गये हुए थे.
इसी दौरान उक्त वार्ड के एक युवक ने रंजिश के चलते खलिहान में रखे धान के बोङो में आग लगा दी और वहां से फरार हो गया.
जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और पल भर में लाखों रुपये के धान व पुआल जल कर राख हो गयी. घटना के बाद खलिहान के मालिक द्वारा वार्ड नंबर 15 के ही रहने वाले मोनू मल्लाह पिता सीता मल्लाह के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते खलिहान में आग लगाने का आवेदन सदर थाने में दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement