भभुआ (ग्रामीण): शनिवार को भभुआ प्रखंड क्षेत्र के सारंगपुर गांव में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आदर्श युवा क्लब द्वारा सारंगपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में मूल्य आधारित जागरूकता व शिक्षाप्रद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसका उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी एसवीपी कॉलेज, भभुआ के डॉ जगजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के कंधों पर देश का भविष्य टिका हुआ है.
युवाओं को संगठित होकर आगे आना चाहिए. घर, आंगन, गली, नाली व सड़कों को साफ करना चाहिए. क्योंकि, जब तक गांव साफ सुथरा नहीं रहेगा, तब तक हम स्वस्थ नहीं रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन राम प्रवेश तिवारी ने किया. मौके पर नेहरू युवा केंद्र के लिपिक चंद्रेश्वर पांडेय, कमलेश कुमार सिंह व शशि भूषण त्रिपाठी सहित दर्जनों युवाओं ने भाग लिया. फोटो. 15. कार्यक्रम का उद्घाटन करते डॉ जगजीत सिंह.