रामपुर : प्रखंड की बेलांव पंचायत के अकोढ़ी गांव में बुधवार को पंचायत भवन में किसान चौपाल का आयोजन हुआ. इसमें किसानों को कम लागत में बेहतर खेती की जानकारी देते हुए आमदनी दोगुनी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सीमा देवी ने किया.
Advertisement
खेती के साथ पशुपालन, मत्स्य पालन व बगवानी से बढ़ा सकते हैं आमदनी
रामपुर : प्रखंड की बेलांव पंचायत के अकोढ़ी गांव में बुधवार को पंचायत भवन में किसान चौपाल का आयोजन हुआ. इसमें किसानों को कम लागत में बेहतर खेती की जानकारी देते हुए आमदनी दोगुनी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सीमा देवी ने किया. वहीं, आत्मा के अंतर्गत सहायक तकनीकी […]
वहीं, आत्मा के अंतर्गत सहायक तकनीकी प्रबंधक राहुल कुमार द्वारा किसानों को किसान हिट समूह का गठन, खाद्य सुरक्षा समूह का गठन, किसान पाठशाला एवं कौशल विकास के प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी. कृषि समन्यवक अनिल गुप्ता ने किसानों को बताया कि चौपाल के तहत प्रखंड के किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी है.
चौपाल में दी गयी जानकारियों पर अमल करके किसान अपनी आमदनी को दोगुनी कर सकते हैं. मौके पर किसानों को कृषि से आय दोगुना करने की तकनीक से अवगत कराया गया. चौपाल में किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन व किचेन बागवानी के साथ पशुपालन कर अपनी आमदनी को आसानी से बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया. किसानों को बताया गया कि खेतों से प्राप्त चारा व अन्न पशुओं के लिए लाभदायक होता है.
प्रखंड कृषि समन्यवक ने बताया कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं. इसका लाभ प्रखंड के सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही किसान चौपाल के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. इस मौके पर भूमि संरक्षण विभाग विकास खरवार, किसान सलाहकार सुमन कुमारी, किसान जुगुल किशोर सिंह, शत्रुघ्न सिंह व धरीक्षण दूबे सहित दर्जनों किसान चौपाल में उपस्थित थे.
किसान चौपाल का आयोजन, अधौरा. प्रखंड के बभनी कला पंचायत के बभनी कला गांव में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया लक्ष्मी सिंह ने की. चौपाल में किसानों को उन्नत खेती के कई तरीके बताये गये. मौके पर किसान सलाहकार सहित किसान राणा प्रताप, सुनील कुमार, बजंद याद सहित कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement