19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण असंतुलन से बचने के लिए पेड़-पौधे ही आ सकते हैं काम : डीएम

जिला जज, डीएम एसपी सहित अधिकारियों ने पौधे लगा कर दिया जागरूकता का संदेश भभुआ सदर : वन पर्यावरण दिवस पर बुधवार को भभुआ शहर सहित जिले को हरा भरा करने के लिए पौधे लगाने की धूम रही. भभुआ में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला जज शैलेंद्र कुमार, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी […]

जिला जज, डीएम एसपी सहित अधिकारियों ने पौधे लगा कर दिया जागरूकता का संदेश

भभुआ सदर : वन पर्यावरण दिवस पर बुधवार को भभुआ शहर सहित जिले को हरा भरा करने के लिए पौधे लगाने की धूम रही. भभुआ में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला जज शैलेंद्र कुमार, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी मोहम्मद फरोगुद्दीन, डीएफओ सत्यजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भी वन पर्यावरण दिवस पर जगह जगह पौधे लगाये. इस दौरान अधिकारियों ने पौधे लगा जागरूकता का संदेश दिया.
कहीं अधिक बारिश, तो कहीं सूखे की स्थिति : सर्वप्रथम जिला जज सहित सभी अधिकारी ठीक नौ बजे पुलिस लाइन के समीप स्थित अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास, पुलिस लाइन, सदर अस्पताल व नगर पर्षद के द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में राजेंद्र सरोवर पहुंचे और सभी जगहों पर पौधा लगाया गया. इस मौके पर जिला जज शैलेंद्र कुमार ने कहा कि जिस प्रकार आज अपने देश व विश्व में पर्यावरणीय असंतुलन पैदा हुआ है. उससे मानव जीवन को खासकर हमारे आगे आने वाली पीढ़ी को इससे काफी खतरा है और इस खतरे व पर्यावरणीय असंतुलन से बचाने के लिये पेड़ पौधे ही काम आ सकते हैं. क्योंकि, पर्यावरण के असंतुलित हो जाने के चलते ही आज कहीं अधिक बारिश तो कहीं सूखे की स्थिति बन गयी है. शहर भर में चलाये गये पौधारोपण अभियान के दौरान डीएफओ सत्यजीत सिंह, सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश झा, नप ईओ अनुभूति श्रीवास्तव, नप अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य, रजिस्ट्रार तारकेश्वर पांडेय, डीएस डॉ विनोद कुमार सिंह, डीपीएम डॉ विवेक कुमार सिंह आदि मौजूद रहें.
भभुआ थाने में भी लगाया गया पौधा : पर्यावरण को बचाने को लेकर बुधवार को भभुआ थाने में भी पौधे लगाये गये. थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम द्वारा इसकी शुरुआत करते हुए पौधा लगाया गया. इस दौरान मौजूद दारोगा सहित मुंशी, चौकीदारों ने भी थाना परिसर में पौधे लगाये गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे थाना परिसर में सागवान, शीशम, सहित अन्य 50 से अधिक पौधे लगाये गये है. जिनकी सुरक्षा और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सभी को दी गयी है.
नगर पर्षद ने शहर भर में लगाये 2100 पौधे
वन पर्यावरण दिवस पर नगर पर्षद भभुआ द्वारा भी शहर भर में 2100 से अधिक पौधे लगाये गये. पौधे लगाने को लेकर नप ईओ अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा शहर को सेक्टर में बांटा गया था और शहर भर में पौधे लगाने की जिम्मेदारी पार्षदों सहित कर्मियों को दी गयी थी. नप द्वारा लगाये गये पौधों के साथ साथ उनकी सुरक्षा के लिये गैबियन भी लगाये गये. नप के कर्मियों ने भी अपने नाम के पट्टिका के साथ पौधे लगाये और उनकी सुरक्षा व देखभाल करने का संकल्प लिया. नगर पर्षद के पार्षदों ने भी अपने अपने सेक्टर में पौधे लगाये है और लोगों को भी पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया गया है. बुधवार को वन पर्यावरण दिवस पर नप ईओ व अध्यक्ष के अलावे नगर पार्षद दिनेश गुप्ता, असलम अंसारी, बदरुद्दीन राइन, राकेश कुमार, मनोज कुमार सिह सहित कर्मी उज्ववल कुमार, संजीव राज झिलमिल आदि ने भी पौधे लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें