9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सचिव और टैक्स दारोगा अब देंगे कबीर अंत्येष्टि के रुपये

योजना में प्रीपेड सिस्टम होगा लागू, सभी के पास रहेगा प्रीपेड कार्ड वित्तीय वर्ष 2017-18 में 77 लाख 57 हजार रुपये किये गये जारी भभुआ नगर : सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के अंतर्गत मिलनेवाले रुपये अब पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव और नगर पर्षद और नगर पंचायत क्षेत्र में टैक्स […]

योजना में प्रीपेड सिस्टम होगा लागू, सभी के पास रहेगा प्रीपेड कार्ड

वित्तीय वर्ष 2017-18 में 77 लाख 57 हजार रुपये किये गये जारी
भभुआ नगर : सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के अंतर्गत मिलनेवाले रुपये अब पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव और नगर पर्षद और नगर पंचायत क्षेत्र में टैक्स दारोगा के जरिये दिया जायेगा. गौरतलब है कि पहले इस योजना के तहत रुपये दिये जाने की जिम्मेदारी मुखिया की थी. सरकार के स्तर से इस योजना में बड़ा बदलाव करते हुए नयी व्यवस्था के तहत अब प्रीपेड सिस्टम लागू किया जा रहा है.
इस योजना में बीपीएल परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर मुखिया द्वारा तीन हजार रुपये दिये जाते हैं. इसके लिए आवेदन ग्राम पंचायत के मुखिया के कार्यालय में दिया जाता है. इस बारे में सामाजिक सुरक्षा निदेशक दुष्यंत कुमार ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के रुपये पंचायत सचिव और टैक्स दारोगा के माध्यम से दिया जायेगा. इसे लेकर सभी पंचायत सचिव व टैक्स दारोगा का प्रीपेड कार्ड बनाया जा रहा है. अब तक 90 लोग प्रीपेड कार्ड प्राप्त कर चुके हैं.
बोले अधिकारी
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में अब प्रीपेड कार्ड के जरिये पंचायत सचिव और टैक्स दारोगा रुपये
वितरित करेंगे.
दुष्यंत कुमार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक
नगर पर्षद को मिले नौ लाख 69 हजार रुपये
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले के सभी प्रखंडों के लिए 77 लाख 57 हजार रुपये जारी किये गये हैं. इसमें भभुआ के लिए 914000, भगवानपुर को 378000, रामपुर को 378000, अधौरा में 456000, चैनपुर में 702000, चांद में 498000, मोहनिया में 735000, दुर्गावती में 537000, कुदरा में 615000, रामगढ़ में 534000, नुआंव में 417000 और नगर पर्षद भभुआ को 969000 व नगर पंचायत मोहनिया को छह लाख 24 हजार रुपये जारी किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें