सिर्फ तीन प्राइवेट स्कूलों ने ही कराया रजिस्ट्रेशन
Advertisement
स्वच्छता के राष्ट्रीय पुरस्कार की दौड़ में जिले के 111 स्कूल
सिर्फ तीन प्राइवेट स्कूलों ने ही कराया रजिस्ट्रेशन मानव संसाधन विकास मंत्रालय करेगा पुरस्कृत जांच के लिए टीम का हुआ गठन भभुआ नगर : भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने नयी पहल करते हुए स्वच्छता अभियान को गति देने हेतु स्कूलों में स्वच्छता और मेंटनेंस सहित अन्य मानकों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले स्कूलों को […]
मानव संसाधन विकास मंत्रालय करेगा पुरस्कृत जांच के लिए टीम का हुआ गठन
भभुआ नगर : भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने नयी पहल करते हुए स्वच्छता अभियान को गति देने हेतु स्कूलों में स्वच्छता और मेंटनेंस सहित अन्य मानकों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने की योजना बनायी है. इसमें सरकारी व निजी स्कूल दोनों ही हिस्सा ले सकते हैं. कैमूर जिले में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कुल 111 सरकारी व निजी स्कूलों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अंतर्गत अव्वल आनेवाले स्कूलों को जिला,
राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी गयी है. उल्लेखनीय है कि स्कूलों में स्वच्छता के कई कार्यक्रम चल रहे हैं. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत निर्धारित मानकों के आधार पर उनका मूल्यांकन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. स्वच्छता को लेकर विभाग द्वारा स्कूलों से कई प्रश्न पूछे गये हैं, जिसमें स्कूलों की साफ-सफाई, शौचालय, मेंटनेंस, कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन आदि से संबंधित बातों पर स्कूलों की ग्रेडिंग तय की जायेगी.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट समाप्त : स्वच्छता के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट समाप्त हो चुकी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सिर्फ तीन प्राइवेट स्कूलों ने ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद, डीएवी रतवार और डीपीएस भभुआ का नाम शामिल है. जबकि, जिले में मान्यता प्राप्त 72 निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं. इस पुरस्कार के लिए सबसे ज्यादा सरकारी हाईस्कूलों ने आवेदन किया है.
पांच सदस्यीय टीम का गठन : जिलास्तर पर इन स्कूलों की जांच हेतु पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वच्छता के मानकों पर खरा उतरनेवाले 10 से 15 स्कूल ही विभाग द्वारा जारी मापदंडों को पूरा कर रह हैं, जिनकी जांच शीघ्र ही शुरू होगी. जांच के बाद इन स्कूलों की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जायेगी. आगामी 31 मार्च 2018 को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा.
बोले अधिकारी
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन किये स्कूलों की जांच शीघ्र होगी. जिलास्तर पर इसके लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही इसे राज्य मुख्यालय को भेजा जायेगा.
रामराज प्रसाद, डीईओ, कैमूर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement