19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलावटी खाद्य तेल मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, प्रोपराइटर गिरफ्तार

कर्मनाशा : मिलावटी खाद्य तेल बनाने के मामले में रविवार को डिड़खिली बाजार निवासी छोटेलाल व पंकज जायसवाल पर दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्रोप्राइटर छोटे लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गौरतलब है कि दुर्गावती, मोहनिया व भभुआ की पुलिस ने मजिस्ट्रेट के साथ एक दिन पहले डिड़खिली स्थित […]

कर्मनाशा : मिलावटी खाद्य तेल बनाने के मामले में रविवार को डिड़खिली बाजार निवासी छोटेलाल व पंकज जायसवाल पर दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्रोप्राइटर छोटे लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गौरतलब है कि दुर्गावती, मोहनिया व भभुआ की पुलिस ने मजिस्ट्रेट के साथ एक दिन पहले डिड़खिली स्थित छोटेलाल के तेल मिल पर छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने भारी मात्रा में सरसों तेल बरामद करते हुए मिल को सील कर दिया गया था. बरामद तेल के नमूने की जांच हेतु लैब में भेज दिया गया था.
रविवार को डिड़खिली स्थित मिल पर डीसीएलआर, एसडीएम मजिस्ट्रेट, फूड इंस्पेक्टर, डीएसपी मुख्यालय व थानाध्यक्ष दुर्गावती दोबारा पहुंचे और सील मिल को पुनः खोला गया. इस दौरान देखा गया कि पेराई करनेवाली मशीन चालू हालत में नहीं है तथा सील पैक करने का कोई लाइसेंस भी नहीं है. बरामद सरसों तेल के डब्बे पर सलोनी, शृंगार, दादाजी आदि ब्रांड लगे हैं. लेकिन, उक्त ब्रांड के नाम से सरसों तेल बनाने का लाइसेंस ही नहीं है.
ऐसे में अधिकारियों ने प्रथम दृश्य यह पाया कि नामचीन दूसरे ब्रांड के नाम पर यहां मिलावटी खाद्य तेल बनाया जा रहा है और विभिन्न कंपनियों के नाम पर मार्का लगा कर बाजारों में बेचा जा रहा है, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने प्रोपराइटर छोटेलाल व पंकज जायसवाल पर मिलावटी खाद्य तेल बनाने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा छोटेलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें