Advertisement
ठप हो सकती है शहर की बिजली व्यवस्था
जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के चलते नाले का पानी पहुंच रहा पावर सप्लाइ तक विद्युत विभाग ने भेजा त्राहिमाम संदेश, मेन ट्रांसफॉर्मर के समीप घुटना तक जमा है पानी भभुआ सदर : शहर में जलनिकासी की समस्या अब शहर के पावर सप्लाइ को भी अपने चपेट में लेने लगी है, जिसके चलते कभी […]
जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के चलते नाले का पानी पहुंच रहा पावर सप्लाइ तक
विद्युत विभाग ने भेजा त्राहिमाम संदेश, मेन ट्रांसफॉर्मर के समीप घुटना तक जमा है पानी
भभुआ सदर : शहर में जलनिकासी की समस्या अब शहर के पावर सप्लाइ को भी अपने चपेट में लेने लगी है, जिसके चलते कभी भी शहर में बिजली सप्लाइ ठप पड़ सकती है. शहर में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने के चलते बिजली विभाग कार्यालय परिसर में जाम नाले का पानी ओवरफ्लो करते हुए प्रवेश कर गया है, जिसके चलते मेन ट्रांसमिशन सिस्टम के आसपास घुटने भर पानी जमा हो गया है. 24 घंटे से अधिक समय से जमा हो रहे नाले के पानी से शहर सहित भगवानपुर, अधौरा, सारनपुर, चैनपुर सहित दर्जनों गांवों की बिजली मैकेनिक इस स्थिति से काफी असहज महसूस कर रहे हैं. क्योंकि, जमा पानी के चलते बिजली मैकेनिक बिजली ट्रीप होने पर कार्य तो कर रहे हैं. लेकिन, इस स्थिति से किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत भी रह रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहर में जाम नाले का पानी ओवरफ्लो करते हुए बिजली कार्यालय के परिसर में समा जा रहा है. विभाग के जेइ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल भी नाले का पानी परिसर में समा गया था. इस परिस्थिति से निजात दिलाने के लिए कई बार नगर पर्षद के अधिकारियों के समक्ष लिखित रूप से शिकायत की गयी. लेकिन, इस समस्या का निदान नहीं किया जा सका. उनका कहना था कि अभी हल्की बरसात हो रही है तो यह हाल है. अगर, जोरदार बारिश हो जाये तो शहर सहित कई प्रखंडों की बिजली सप्लाइ ठप पड़ सकती है.
बताया कि इस समस्या से निजात के लिए इस बार भी अधिकारियों के समक्ष त्राहिमाम संदेश भेजा गया है. ताकि, इससे निजात मिल सके. लेकिन, ऐसी कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement