एनडीआरएफ ने आपदा से निबटने के उपायों की दी जानकारी
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वावधान में एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा से निबटने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज धमौल में आयोजित किया गया.
कुर्था. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वावधान में एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा से निबटने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज धमौल में आयोजित किया गया. इस मौके पर एनडीआरएफ टीम द्वारा सीपीआर देने का तरीका, हृदय गति को पहचानने का तरीका इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. आपदा से निबटने के उपाय एनडीआरएफ टीम द्वारा शुक्रवार को जागरूकता अभियान व प्रशिक्षण दिया गया. सर्वप्रथम एनडीआरएफ टीम द्वारा सीपीआर देने का तरीका, हृदय गति को पहचानने का तरीका इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही किसी भी दुर्घटना के कारण शरीर से रक्त के बहाव को रोकने के तरीके भी बताए गए. प्रशिक्षण के क्रम में आपदाओं के प्रकार, जोखिम मूल्यांकन, प्रारंभिक प्रतिक्रिया, और बचाव के बुनियादी सिद्धांत के बारे में बताया गया. उन्नत आपदा से संबंधित संरचनात्मक खोज और बचाव, चिकित्सा प्रथम प्रतिक्रिया, बाढ़ बचाव, गहरी गोताखोरी, भूस्खलन बचाव रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थितियों से निपटने की जानकारी दी. प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद करना और जान-माल की हानि को कम करना है. मौके पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभय कुमार शर्मा, पॉलिटेक्निक कॉलेज के कर्मी बबलू कुमार, कुर्था राजस्व अधिकारी एस कमर, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड टीम के अलावा कई गणमान्य लोग शामिल थे. मृतक के परिजनों से मिल कर दी सांत्वना करपी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के शादीपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के मरे तीन लोगों के स्वजनों से मिलकर लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव सुनील यादव, लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, शिक्षक विकास कुमार यादव, विनोद कुमार, सुनील यादव राजद पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, उदय यादव समेत अन्य लोगों ने सांत्वना दिया. नेताओं ने परिजनों के सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ खड़े हैं. जो भी संभव होगा मदद की जायेगी. प्रकृति के सामने किसी का कुछ नहीं चलता है यह घटना हृदय विदारक घटना है. नेताओं ने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. नेताओं ने कहा कि मृतक काफी गरीब परिवार से था, जिला प्रशासन जल्द से जल्द सरकार से मिलने वाले सहायता राशि उपलब्ध कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
