Jehanabad : दो जगहों से देसी शराब की बरामद
शराब के विरुद्ध मखदुमपुर थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कंसारा मुहल्ले में छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब बरामद किया है.
मखदुमपुर. शराब के विरुद्ध मखदुमपुर थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कंसारा मुहल्ले में छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब बरामद किया है. मंगलवार के दिन मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली के कंसारा मुहल्ले में शराब कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शांति देवी एवं विनय मांझी के घर छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि शांति देवी के घर से 15 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. वहीं विनय मांझी के घर से पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब बरामद किया है. उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस की भनक लगते ही दोनों कारोबारी घर छोड़कर भागने में सफल रहे, इस संबंध में मखदुमपुर थाने में दोनों कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द दोनों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
