Jehanabad : ऑटो व इ-रिक्शा के लिए लागू होगी कलर कोडिंग व रूट प्रणाली

शहरी क्षेत्र के नागरिकों को सड़क जाम और उससे संबंधित समस्याओं से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा के परिचालन को विनियमित किया है

By MINTU KUMAR | December 30, 2025 11:21 PM

जहानाबाद नगर.

शहरी क्षेत्र के नागरिकों को सड़क जाम और उससे संबंधित समस्याओं से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा के परिचालन को विनियमित किया है. इसके तहत शहर के मुख्य मार्गों को पांच रूटों में विभाजित किया गया है. विभाजित रूटों में कलर कोडिंग के पश्चात् केवल चयनित ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा को ही परिचालन की अनुमति दी जायेगी. अन्य ऑटो रिक्शा एवं इ-रिक्शा का परिचालन शहर के बाहर किया जा सकेगा. ग्रामीण क्षेत्र से शहर की ओर आने वाली वाहनों का परिचालन काको मोड़, अरवल मोड़, कारगिल और घोसी मोड़ के आगे प्रतिबंधित रहेगा. इन रूटों पर परिचालन के लिए ऑटो और इ-रिक्शा के स्वामियों से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किये जाएंगे. यदि आवेदन संख्या रूट की वहन क्षमता से अधिक होगी, तो चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है