Jehanabad : डीसीएलआर के निर्देश पर खैरा बाजार की विवादित भूमि की करायी गयी मापी
खैरा बाजार में विवादित भूमि की मापी डीसीएलआर के निर्देश पर करायी गयी.
कुर्था.
खैरा बाजार में विवादित भूमि की मापी डीसीएलआर के निर्देश पर करायी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम के तहत विश्वरंजन वनाम् रामसकल सिंह वगैरह में पारित आदेश में विवादित भूमि की मापी विगत 3 अप्रैल को न्यायालय से बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम के तहत कुमार विश्वरंजन बनाम रामसकल सिंह वगैरह में आदेश पारित किया गया था जिसमें वादी के द्वारा आवेदन देकर पारित आदेश के आलोक में मापी कराने का अनुरोध किया गया था जिसके आलोक में संयुक्त अमीन के टीम द्वारा नापी कराया गया परंतु प्रतिवादी के विरोध के कारण मापी कार्य पूर्ण नहीं किया गया. इस संबंध में वादी के द्वारा पुनः आवेदन देकर नापी कराने का अनुरोध किया है. वादी के द्वारा किये गये अनुरोध के आलोक में पुनः वादी एवं प्रतिवादी 18.सितम्बर नोटिस किया गया जिसमें प्रतिवादी कुणाल कुमार के द्वारा नापी का समय और तिथि की तामिला कराने के लिए अनुरोध किया है ताकि नापी उनके सामने किया जा सके. हालांकि वादी एवं प्रतिवादी के दिये गये आवेदन के आलोक में विवादित भूमि की नापी करने के लिए कलेर अंचल अमीन रविशंकर सिन्हा, अरवल अंचल अमीन राजेन्द्र कुमार एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर अंचल अमीन शैलेंद्र कुमार की संयुक्त टीम गठित किया जाता है एवं निर्देश दिया जाता है. इसके बाद मंगलवार को विवादित भूमि की नापी करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
