Jehanabad : व्यवसायियों के लिए किसी भी परिस्थिति में खड़े रहेंगे : विधायक
रौनियार समाज एकता मंच के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन अरवल नगर के बैदराबाद में अशोक सम्राट भवन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अजय गुप्ता ने की एवं मंच का संचालन जय प्रकाश गुप्ता ने किया. जिले भर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने सभा में भाग लिया.
अरवल.
रौनियार समाज एकता मंच के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन अरवल नगर के बैदराबाद में अशोक सम्राट भवन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अजय गुप्ता ने की एवं मंच का संचालन जय प्रकाश गुप्ता ने किया. जिले भर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने सभा में भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, अरवल विधानसभा के विधायक मनोज शर्मा और कुर्था विधानसभा के विधायक पप्पू वर्मा. जिन्हें अंगवस्त्र एवं बुके देकर संचालनकर्तायओ ने अभिन्दन स्वागत किया. विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि आपके समाज के लोगों ने कई शहरों में हमने देखा है कि धर्मशाला का निर्माण कराया है. इस समाज के कई लोग अपने शिक्षा से उत्कृष्ट पायदान बने यह हमने देखा है. किसी भी समाज के एकमत से समाज का स्थान सुनिश्चित होता है, हम आप सभी व्यवसायियों के लिए किसी भी परिस्थिति में एक सिपाही के भांति खड़े रहेंगे. कुर्था विधायक पप्पू वर्मा ने सम्बोधन में कहा कि हम दोनों विधायक राम और भरत के जोड़ी की तरह हमदोनों भाई सदैव आप सभी समस्यायों पर निराकरण करेंगे. किसी भी प्रकार का रंगदारी अब बाजारों में कोई नहीं कर सकता. एनडीए की सरकार में वैसे गुंडों की लिस्ट तैयार हो गयी है, जो कुर्की जब्ती से लेकर जेल भेजने की भी योजना सरकार ने बना ली है. सभी व्यवसायी भयमुक्त होकर अपनी दुकानदारी करें. इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू गुप्ता कहा कि समाज एकमत रहने से राजनीति में भागीदारी बनती है. इसके साथ प्रदेश से राज कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता, मथुरा प्रसाद गुप्ता एवं अन्य कई लोग सम्मलित हुए. इस सम्मेलन का उद्देश्य रौनियार समाज के लोगों को एकजुट करना और उनके बीच एकता का भाव पैदा करना था. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया. इस मौक़े पर अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संरक्षक अंगद कुमार, समाजसेवी रविकांत उर्फ़ पिंकू गुप्ता, रौनियार समाज के सचिव अरुण कुमार उर्फ़ पंडा, संयोजक छोटू कुमार, कोषाध्यक्ष शिव कुमार, उपकोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, उपसचिव अरुण गुप्ता, अजीत कुमार मुख्य रूप से रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
