Jehanabad : नये उद्योगों की स्थापना में बाधाओं को दूर करने के लिए बनेगा सिंगल विंडो सेल
ीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में स्थानीय उद्यमियों के लिए भव्य उद्यमी वार्ता का आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करना और जिले में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करना था.
जहानाबाद नगर
. डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में स्थानीय उद्यमियों के लिए भव्य उद्यमी वार्ता का आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करना और जिले में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करना था.
डीएम ने उपस्थित उद्यमियों की शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिया. भविष्य में नये उद्योग स्थापित करने में आने वाली बाधाओं, जैसे बिजली, प्रदूषण एनओसी, फायर लाइसेंस और भूमि समर्पण आदि, को दूर करने के लिए जिला स्तर पर सिंगल विण्डो सेल गठित करने का आदेश दिया गया. बैठक में महाप्रबंधक (जिला उद्योग केंद्र) ने पीपीटी के माध्यम से विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. बैंकर्स और विभागीय अधिकारियों को ऋण वितरण और लक्ष्य प्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया. उद्यमियों को पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और बीआडा से भूमि आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में डीएम ने पीएमएफएमइ योजना के तहत 184.20 लाख रुपये तथा पीएमइजीपी योजना के तहत 44.55 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र उद्यमियों के बीच वितरित किये. बैठक में अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच), उप समाहर्त्ता (बैंकिंग), अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक प्रतिनिधि, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जीविका, कार्यपालक अभियंता (विद्युत), अध्यक्ष (चैम्बर ऑफ कॉमर्स), उप महाप्रबंधक (बीआडा) और जिला अग्निशमन पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय उद्यमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
