Jehanabad : ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों व असहायों के बीच बांटे गये कंबल

डीएम के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत ठंड से बचाव के लिए निर्धन एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण कराया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | December 30, 2025 11:19 PM

जहानाबाद नगर

डीएम के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत ठंड से बचाव के लिए निर्धन एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण कराया जा रहा है. मंगलवार को सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पूनम कुमारी एवं सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विजेता रंजन के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री सेड एवं सब्जी मार्केट में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. अब तक 500 से ज्यादा कंबलों का वितरण किया जा चुका है।प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायतों में भी कंबल का वितरण कर रहे हैं. सभी नगर निकाय क्षेत्रों में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा एवं अंचलों में सीओ के द्वारा अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है, जिससे की शीत लहर से लोगों को राहत मिल सके. जिला पदाधिकारी के द्वारा स्कूली बच्चों के ठंड से बचाव के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक के शैक्षणिक गतिविधियों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही 9 वीं एवं ऊपर की कक्षाएं पर्याप्त सावधानी के साथ संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सभी जिलावासियों से जिला प्रशासन के द्वारा अपील की जाती है कि बढ़ते हुए ठंड के मौसम में पर्याप्त सावधानी बरते एवं यदि देर रात्रि या अन्य परिस्थितियों में आवागमन के दौरान जहानाबाद शहर में रुकने की आवश्यकता पड़े तो निशुल्क बस स्टैंड जहानाबाद स्थित रैन बसेरा में ठहर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है