आतंकी हमले के विरोध में निकाला गया आक्रोश मार्च

विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला के विरोध में अनुमंडल परिसर से भगत सिंह चौक तक आक्रोश मार्च निकला गया.

By AMLESH PRASAD | April 25, 2025 9:29 PM

अरवल. विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला के विरोध में अनुमंडल परिसर से भगत सिंह चौक तक आक्रोश मार्च निकला गया, आक्रोश मार्च के दौरान पूरा नगर भारत माता की जय और बंदे मातरम के उदघोष से गूंज उठा और सभी युवाओं ने एक साथ आकर इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की. साथ ही युवाओं ने कहा कि सरकार और सेना के साथ पूरा भारत खड़ा है. हमारे सेना में वो अद्मय साहस है कि आतंकवादी को पाताल से खींच कर मारेगी. अंत में उन सभी शहीद पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री संजीव कुमार, विश्व हिंदू परिषद के धीरज कुमार राय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अमर कृति, भाजपा नगर अध्यक्ष एवं प्रखंड विश्व सूत्री अध्यक्ष अरवल चंदन कुमार खत्री, बजरंग दल जिला संयोजक गिरिधर नारायण, नगर महामंत्री उमाकांत सिंह यादव, नगर मंत्री मिथलेश पासवान, जिला सह संयोजक सचिन बजरंगी, बिट्टू जी, छोटू, सूर्या जी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि अरवल. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या करने के विरोध में मृतक के आत्मा की शांति को लेकर इंडिया महागठबंधन के नेताओं द्वारा शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व राजद के सदर प्रखंड अध्यक्ष अभय सिंह के द्वारा किया गया. इंडिया महागठबंधन के साथियों के साथ कैंडल मार्च में घनश्याम प्रसाद वर्मा, जिला प्रधान महासचिव मनोज कुमार, जिला प्रवक्ता प्रवीण स्थानीय विधायक महानंद सिंह, जिला सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह, शोएब आलम, निसार अख्तर, प्रोफेसर मदन यादव, किरण सिंह, शंभू यादव, उमेश सिंह, अर्जुन सिंह यादव, उमेश पासवान, डॉ राजू रंजन, धनंजय सिंह, शमीम अख्तर, रामबाबू चौधरी, उमेश यादव सहित सैकड़ों महागठबंधन साथियों के साथ आंबेडकर की मूर्ति के पास से कैंडल मार्च शुरू हुआ और भगत सिंह चौक होते हुए गांधी पुस्तकालय गांधी मूर्ति के पास दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गये नागरिक के प्रति श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है