19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम का मास्टर माइंड धराया

एटीएम में जालसाजी कर लोगों के खाते से निकालता था रुपये गिरोह के कई सदस्यों के बारे में पुलिस को दी जानकारी जहानाबाद : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित एटीएम में लोगों के साथ जालसाजी कर उनके खाते से रुपये निकालने वाले साइबर क्राइम का मास्टर माइंड शुक्रवार को नगर थाने की पुलिस […]

एटीएम में जालसाजी कर लोगों के खाते से निकालता था रुपये
गिरोह के कई सदस्यों के बारे में पुलिस को दी जानकारी
जहानाबाद : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित एटीएम में लोगों के साथ जालसाजी कर उनके खाते से रुपये निकालने वाले साइबर क्राइम का मास्टर माइंड शुक्रवार को नगर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसका नाम चक्रपाणि है. पकड़ा गया जालसाज गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव का निवासी है. उसकी गिरफ्तारी नगर थाने के पास ही की गयी है. उसे जेल भेज दिया गया है
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल ने बताया कि नगर थाने में दर्ज कांड संख्या 6/17 में उसकी गिरफ्तारी की गयी है.उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व शहर के निजामुदीपुर मुहल्ले के समीप संचालित एसबीआइ की एटीएम में एक महिला रुपये निकालने गयी थी. उस दौरान बैगनआर गाड़ी से आये साइबर क्राइम करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों ने महिला के साथ जालसाजी कर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया था. महिला ने अपने बदले गये कार्ड को देख कर हल्ला मचाया था. लोगों की भीड़ जुटने पर तीनों अपराधी बैगनआर गाड़ी से स्टेशन की ओर भाग निकले थे, लेकिन भीड़ के गुस्से को भांपते हुए और गाड़ी में कुछ खराबी हो जाने की वजह से अपनी कार बिजली कार्यालय के समीप छोड़ कर भाग गये. उस गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट से कार रिलीज होने के बाद शुक्रवार को चक्रपाणि अपनी गाड़ी लेने नगर थाने में आया था, जिसे कांड संख्या में 6/17 के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया .
थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि गिरफ्तार चक्रपाणि साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड है.उसके गिरोह में सात-आठ युवक शामिल हैं, जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा यूपी के वाराणसी में भी जाकर जालसाजी कर लोगों को शिकार बनाते थे. उनका एटीएम कार्ड बदलना ,रुपये निकालने में मदद करने के नाम पर एटीएम में जालसाजी करना धंधा है. फिलहाल यह पता चला है कि नगर थाने के अलावा काको,घोसी एवं उत्तरप्रदेश के बनारस के थाने में इसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें