मनरेगा कर्मियों की बहाली के लिए हुई परीक्षा

परीक्षा में शामिल हुए 167 अभ्यर्थी... जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थी जहानाबाद नगर : बीएफटी मनरेगा कर्मी की बहाली को लेकर रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन में आयोजित लिखित परीक्षा में 167 अभ्यर्थी शामिल हुए. मनरेगा योजना के पीटीए को मदद पहुंचाने के लिए बहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 12:18 AM

परीक्षा में शामिल हुए 167 अभ्यर्थी

जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थी
जहानाबाद नगर : बीएफटी मनरेगा कर्मी की बहाली को लेकर रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन में आयोजित लिखित परीक्षा में 167 अभ्यर्थी शामिल हुए. मनरेगा योजना के पीटीए को मदद पहुंचाने के लिए बहाल होने वाले बीएफटी कर्मी की परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से अभ्यर्थी पहुंचे हुए थे. परीक्षा आयोजन के संबंध में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने बताया कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम विभाग को भेजा जायेगा. विभाग की स्वीकृति के बाद उनका फिर से एक जांच परीक्षा ली जायेगी.
इसके बाद ही उन्हें काम पर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि बीएफटी कर्मी को प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे योजना बनाने, एमबी बुक करने के अलावा मनरेगा के अन्य कार्यों में पीटीए को सहयोग कर सकें. उन्होंने बताया कि जो जॉब कार्डधारी हैं और जिन्हें सौ दिन का रोजगार दिया जाता है उन्हें भी बीएफटी ने प्रशिक्षण दिया. परीक्षा आयोजन को लेकर विकास भवन में विशेष इंतजाम किये गये थे. मुख्य द्वारा से एक-एक अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया तथा विकास भवन के कर्मियों की उपस्थिति में उनकी लिखित परीक्षा ली गयी.