Jejanabad News : एसपी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की फरियादें

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गुरुवार को कुर्था थाने में एसपी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 25, 2025 10:45 PM

कुर्था. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गुरुवार को कुर्था थाने में एसपी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंचे. उपस्थित लोगों ने एसपी के समक्ष अपनी-अपनी फरियाद सुनायी. जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े मामले सबसे अधिक छाए रहे. इन मामलों को गंभीरता से सुनते हुए एसपी मनीष कुमार ने कुर्था थानाध्यक्ष को सभी मामलों की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम के दौरान एसपी के साथ डीएसपी कृति कमल, कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष समीर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. लोगों ने भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद समेत विभिन्न स्थानीय समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया. कई मामलों में एसपी ने मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये. एसपी मनीष कुमार ने कहा कि जनता दरबार पुलिस और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम है, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और प्रत्येक नागरिक को न्याय दिलाना उसकी जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या की स्थिति में सीधे पुलिस से संपर्क करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. एसपी ने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों पर निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी. जनता दरबार से स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है