Jejanabad News : रात 12 बजे से ही शुरू हो गया था प्रार्थना का दौर, प्रभु को किया नमन

चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन बुधवार की रात्रि से ही जारी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 25, 2025 10:18 PM

जहानाबाद. चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन बुधवार की रात्रि से ही जारी है. रात 12 बजाते ही प्रभु यीशु के पृथ्वी पर अवतरण के बाद चर्च स्थित गौशाला में जन्मोत्सव मनाने का कार्यक्रम आरंभ हुआ, जो रात से शुरू होकर गुरुवार को पूरे दिन चलता रहा. प्रभु यीशु के अवतरण को लेकर बुधवार की शाम से ही उत्साह का माहौल था. इस अवसर पर झांकी निकाली गई जिसमें सांता क्लॉज ने प्रभु यीशु का संदेश लोगों तक पहुंचाया और बच्चों के बीच टॉफियां और गिफ्ट बांटी. इधर गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर कैथोलिक चर्च शहर में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा, सुबह से ही शहरवासी चर्च परिसर में पहुंचने लगे थे, जहां प्रभु यीशु के जन्मोत्सव में शामिल होने के साथ-साथ माता मरियम के समक्ष नतमस्तक होकर प्रेम व सद्भाव का पाठ पढ़ रहे थे. क्रिसमस को लेकर चर्च में ईसामसीह के संदेशों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया गया. वहीं चर्च में कैरोल और जिंदल बेल के गीत भी गाए गए. उधर शहर के कनौदी स्थित प्रार्थना सभा कक्ष में भी लोगों ने क्रिसमस का त्यौहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर केक काटे गए और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है