Jejanabad News : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यसभा सीट की मांग पर जतायी राय

सदर प्रखंड के बसंतपुर गांव में शिक्षाविद एसके सुनील के पिताजी के निधन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे हम संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत की.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 25, 2025 10:31 PM

रतनी. सदर प्रखंड के बसंतपुर गांव में शिक्षाविद एसके सुनील के पिताजी के निधन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे हम संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सीट की मांग को लेकर हो रहे हल्ले पर उन्होंने पहले ही अपने बेटे एवं बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन को बताया था कि किसी को मांग रखना नहीं आता है. अब जब राज्यसभा का चुनाव होने वाला है और सीटें लगभग तय हो चुकी हैं, ऐसे में उन्हें भी एक सीट मिलनी चाहिए. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया था कि उन्हें दो लोकसभा और एक राज्यसभा की सीट मिलेगी, लेकिन केवल एक लोकसभा सीट मिली. इसके बावजूद उन्होंने स्वयं चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें अच्छा मंत्रालय मिला, जिससे वे संतुष्ट हैं. लेकिन अब राज्यसभा की बात आई है तो उनका कहना है कि उन्हें भी यह अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि घर में मांग नहीं की जाएगी तो सीट कैसे मिलेगी, इसलिए उचित समय पर अपनी मांग रखना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है