Jejanabad News : क्रिसमस पर कैथोलिक चर्च में जुटे शहर के लोग, की प्रार्थना
शहर के हवाई अड्डा स्थित कैथोलिक चर्च में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम और श्रद्धापूर्ण माहौल के साथ मनाया गया.
जहानाबाद. शहर के हवाई अड्डा स्थित कैथोलिक चर्च में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम और श्रद्धापूर्ण माहौल के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर भर के लोग एकत्रित हुए और पूरे दिन चर्च की सभाकक्ष में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. ईसाई समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोग भी प्रभु यीशु से सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना करते नजर आये. चर्च में बुधवार की शाम से ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी थीं और पूरी रात इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. 12 बजे के बाद प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही समारोह का मुख्य आकर्षण केक काटना रहा. इसके बाद उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को प्रभु यीशु के आगमन की बधाई दी और खुशी जतायी. चर्च में प्रभु यीशु के आगमन के उपलक्ष्य में भक्ति गीतों और कैरोल का आयोजन किया गया. दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और लोग प्रार्थना कक्ष में प्रभु यीशु से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते रहे. इसके अलावा, माता मरियम के समक्ष लोग कैंडल जलाकर अपने परिवार और समाज के लिए सुख-शांति की कामना कर रहे थे. इस प्रकार शहर में क्रिसमस का पर्व श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक आनंद के साथ संपन्न हुआ, जिससे सभी उपस्थित लोगों के चेहरे पर उल्लास और उत्साह देखा गया.
चर्च परिसर में मेले का आयोजन
क्रिसमस डे के मौके पर चर्च परिसर और उसके आसपास हर वर्ष मेले का आयोजन होता है. इस साल भी क्रिसमस डे के मौके पर चर्च परिसर और उसके आसपास मेले का आयोजन किया गया. चर्च पहुंचने वाले बच्चों ने मेले का खूब आनंद लिया. क्रिसमस डे को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग चर्च में पहुंचे थे. बच्चे मेला देखने के लिए उतावले दिख रहे थे. चर्च परिसर के आस पास झूला लगा था और अन्य कई तरह के खेल के साधन भी उपलब्ध थे. ऐसे में बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर मेले में झूले का आनंद लिया और केक के साथ साथ चाट-पकौड़े का स्वाद भी चखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
