Jejanabad News : शहर में दो एनएच पर अवैध टेंपो स्टैंड बना सड़क जाम का कारण

नगर परिषद क्षेत्र में कहीं भी टेंपो का स्थायी स्टैंड नहीं है. इसी कारण एनएच मार्गों पर टेंपो खड़ा कर सवारी उठाना आम बात हो गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 25, 2025 10:43 PM

अरवल. नगर परिषद क्षेत्र में कहीं भी टेंपो का स्थायी स्टैंड नहीं है. इसी कारण एनएच मार्गों पर टेंपो खड़ा कर सवारी उठाना आम बात हो गयी है. चाहे एनएच 139 हो या एनएच 33, इन सड़कों पर टेंपो चालक मनमानी करते हुए सड़क पर ही सवारियां भरते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. अवैध टेंपो स्टैंड के कारण न केवल आम लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, बल्कि स्कूली छात्रों को विद्यालय आने-जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उनके अभिभावक अक्सर किसी अनहोनी की घटना को लेकर चिंतित रहते हैं. इसके बावजूद जिले के तमाम वरीय अधिकारी इन सड़कों से गुजरते हुए जाम की समस्या को देखते हैं और कारण भी जानते हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इस समस्या की जानकारी दी गयी है, लेकिन टेंपो चालक दबंगई दिखाते हुए सड़कों को अवैध स्टैंड के रूप में उपयोग करते हैं. चौराहों पर टेंपो वालों की मनमानी आम है और उनके व्यवहार के कारण सड़क पर दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है. अस्पताल से रेफर मरीजों को ले जाने वाले एंबुलेंस हूटर बजाने के बावजूद टेंपो चालक सड़क पर सवारियां भरने में लगे रहते हैं. उनका यह रवैया न केवल यातायात को बाधित करता है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहा है. नागरिकों की मांग है कि नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान करें और नगर के प्रमुख मार्गों पर टेंपो स्टैंड की उचित व्यवस्था की जाये, ताकि जाम और दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

अलग-अलग जगह खड़े रहते हैं ऑटो :

शहर में टेंपो स्टैंड नहीं रहने के कारण अलग-अलग जगह जाने के लिए अलग-अलग स्टैंड बने हुए हैं. एनएच 33 पर प्लस टू बालिका विद्यालय के पास किंजर, इमामगंज, करपी जाने वाले लोगों के लिए मिलता है. वहीं बैदराबाद, महेंदिया जाने वालों के लिए भगत सिंह चौक के पास एनएच 139 पर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी मिल जायेंगी. वहीं पालीगंज, प्रसादी इंग्लिश की तरफ जाने के लिए महावीर चौक के पास ऑटो मिलेंगे. सहार जाने के लिए बस पड़ाव से लोगों को ऑटो मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है