Jejanabad News : शहर के दौलतपुर मोड़ पर सड़क पर बेची जा रही हैं सब्जियां
जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के दौलतपुर मोड़ के समीप सड़क के दोनों ओर सुबह होते ही सब्जी की दुकानें सज जाती हैं.
हादसा होने की बनी रहती है आशंका
जहानाबाद सदर. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के दौलतपुर मोड़ के समीप सड़क के दोनों ओर सुबह होते ही सब्जी की दुकानें सज जाती हैं. सब्जी विक्रेता सड़क पर ही टेंट लगाकर दुकान सजा लेते हैं और दिनभर सब्जी की बिक्री करते रहते हैं. इसके कारण ग्राहक भी सड़क पर खड़े होकर सब्जी की खरीदारी करते नजर आते हैं. बताया जाता है कि रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई टूटे रहने से पहले ही वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है. इसी वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. अंडरपास पर जाम लगने के बाद इसका असर दौलतपुर मोड़ तक दिखाई देता है. ऐसे में सड़क पर सब्जी की खरीदारी के दौरान कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है. एक ओर जहां वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर खड़े होकर लोग सब्जी खरीदते रहते हैं. इससे वाहनों के आवागमन में और बाधा उत्पन्न होती है तथा जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता. अभियान का नहीं दिख रहा असर : प्रशासन द्वारा छह महीने पहले ही राजाबाजार में अभियान चलाकर सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया गया था लेकिन जैसे ही अभियान बंद हो जाती है अतिक्रमणकारियों द्वारा फिर से कब्जा जमा लिया जाता है. अभियान के दौरान दौलतपुर मोड़ के समीप से फुटपाथी दुकान एवं सब्जी विक्रेताओं को भी हटाया गया था लेकिन हटाए जाने के दो-तीन दिन बाद से ही सब्जी विक्रेता द्वारा नियम-कानून को ताक पर रख कर सब्जी की दुकान सजाने का काम शुरू कर दिया गया. धीरे-धीरे सब्जी विक्रेता सड़क पर ही दुकान को बढ़ाने लगे हैं और ग्राहक सड़क पर ही खड़े होकर खरीदारी करते रहते हैं जिसकी वजह से हादसा होने की संभावना हमेशा बनी रहती है. इस संबंध में सीओ स्नेहा सत्यम ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ शहरी क्षेत्र में अभियान शुरू कर दिया गया है. सड़क किनारे से हर हाल में अतिक्रमण को हटाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
