पटना-गया एनएच 83 पर ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को मारी ठोकर
Advertisement
छात्र की मौत, चालक गिरफ्तार
पटना-गया एनएच 83 पर ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को मारी ठोकर पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त जहानाबाद (नगर) : पटना-गया एनएच 83 पर नगर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के समीप ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक स्कूली छात्र को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. छात्र प्रिंस कुमार (12वर्ष) विनीत […]
पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त
जहानाबाद (नगर) : पटना-गया एनएच 83 पर नगर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के समीप ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक स्कूली छात्र को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. छात्र प्रिंस कुमार (12वर्ष) विनीत कुमार का पुत्र था. वह अपने परिजनों के साथ शहर के होरिलगंज मुहल्ले में रह कर मानस इंटरनेशल स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त छात्र साइकिल पर सवार होकर अरवल मोड़ से अपने घर होरिलगंज मुहल्ले की ओर जा रहा था. इसी दौरान स्टेट बैंक के समीप सड़क पर खड़ा बैंक के कैश वैन के कारण वह बीच सड़क से साइकिल लेकर गुजर रहा था,
तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोग घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर, स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ उसकी पिटाई भी की. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस चालक तथा ट्रैक्टर दोनों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. स्कूली छात्र की पहचान के लिए लोगों का हुजूम अस्पताल में उमड़ने लगा. करीब एक घंटे के प्रयास के बाद उक्त छात्र की पहचान हो पायी. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन दहाड़े मारते सदर अस्पताल पहुंचे जिससे अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement