19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल परिसर में नहीं हुई पुलिस पोस्ट की स्थापना

अपने को असुरक्षित महसुस करते हैं डॉक्टर व कर्मी जहानाबाद,नगर : अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल में आये दिन आपातकालिन सेवा में असमाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया जाता है .जिससे अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक व कर्मी का कार्य तो प्रभावित होता ही है. वे अपने को असुरक्षित महसुस करते हैं. अस्पताल में लगातार हो […]

अपने को असुरक्षित महसुस करते हैं डॉक्टर व कर्मी

जहानाबाद,नगर : अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल में आये दिन आपातकालिन सेवा में असमाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया जाता है .जिससे अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक व कर्मी का कार्य तो प्रभावित होता ही है. वे अपने को असुरक्षित महसुस करते हैं. अस्पताल में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए तत्कालीन उपाधीक्षक द्वारा 24 फरवरी 2016 को जिला पदाधिकारी के नाम पत्र प्रेषित कर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पोस्ट की स्थापना कराने की मांग की गयी थी.
उपाधीक्षक द्वारा जिला पदाधिकारी से अनुरोध किये जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में अपनी सक्रियता दिखते हुए पुलिस पोस्ट की स्थापना के लिए अस्पताल परिसर में स्थान भी चिह्नित कराया था इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर का भ्रमण कर पुलिस पोस्ट स्थापित करने लिए जगह भी चिह्नित किया गया था. इन सभी कार्रवाईयों के बाद भी अब तक अस्पताल परिसर में पुलिस पोस्ट की स्थापना नहीं हुई .वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व कर्मी अपने को असुरक्षित महसूस करते हुए कर्तव्य निर्वहन में जुटे हैं.
असामाजिक तत्वों के हंगामा से झेलना पड़ता है परेशानी:सदर अस्पताल में आये दिन मरीज के परिजनों तथा असमाजिक तत्वों द्वारा हंगामा बरपाया जाता है .कई बार तो तोड़-फोड़ के साथ चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता रहा है. कभी चिकित्सक को जबरदस्ती रेफर मरीज के साथ एंबुलेंस में बैठाने की घटना होती है तो कभी बेहतर इलाज नहीं के नाम पर चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है .जिससे चिकित्सकों में भय का माहौल तो कायम होता ही है वे अपने कर्तव्य का निर्वहन भी सही तरीके से नहीं कर पाते हैं. कई बार तो हंगामा होते देख चिकित्सक व कर्मी अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल छोड़ भाग खड़े होते हैं. इन सब के बावजूद अब तक अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट स्थापित नहीं होने से भय का माहौल बना है .
अस्पताल में तैनात हैं निजी गार्ड :
अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल की सुरक्षा को लेकर निजी गार्ड की तैनाती करायी गयी है .निजी कंपनी के गार्ड 15 की संख्या में तैनात हैं लेकिन इनकी तैनाती से अस्पताल में हंगामा करने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है . अस्पताल की सुरक्षा में तैनात ये गार्ड अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के बजाये अधिकारियेां के सेवा में लगे रहते हैं वहीं दूसरी तरफ असामाजिक तत्व अस्पताल में हंगामा करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
डीएम को पत्र लिखा गया
अस्पताल में अक्सर होने वाली घटनाओं से चिकित्सक व कर्मी अपने को असुरक्षित महसुस करते हैं. अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट की स्थापना को लेकर फरवरी 2016 में ही जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा गया था लेकिन अब तक पुलिस पेास्ट की स्थापना नहीं हुई है .ऐसे में डर के साये में चिकित्सक व कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.
डा. वी के झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें