60 मोबाइल फोन लैपटॉप व 15 हजार के सिक्के ले भागे चोर
Advertisement
मोबाइल दुकान का शटर तोड़ चोरी
60 मोबाइल फोन लैपटॉप व 15 हजार के सिक्के ले भागे चोर जहानाबाद : सक्रिय चोरों के गिरोह ने को फिर एक घटना को अंजाम दिया. इस बार शहर के अति व्यस्त अस्पताल मोड़ से पुरब मटकोरी कुआं के पास संचालित एक मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया. बुधवार की मध्य रात्रि चोरों ने दुकानदार […]
जहानाबाद : सक्रिय चोरों के गिरोह ने को फिर एक घटना को अंजाम दिया. इस बार शहर के अति व्यस्त अस्पताल मोड़ से पुरब मटकोरी कुआं के पास संचालित एक मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया. बुधवार की मध्य रात्रि चोरों ने दुकानदार अमित कुमार के केशरी कम्युनिकेशन नामक प्रतिष्ठान का शटर एक तरफ तोड़ दिया और उसी के सहारे दुकान में प्रवेश कर वहां रखे विभिन्न कंपनियों के 60 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कैश काउंटर में रखे 15 हजार के सिक्के ले भागे. एक बड़ा काउंटर खोलने में चोरों का गिरोह विफल रहा इस कारण उसमें रखे अन्य कई किमती मोबाइल फोन लुटने से बच गये.
घटना की सूचना पाकर गुरुवार को पूर्वाह्न में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस सिलसिले में दुकानदार अमित कुमार केशरी के द्वारा नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. दुकानदार ने बताया कि बुधवार की रात पौने नौ बजे के करीब वह दुकान बंद कर घर चला गया था. गुरुवार की सुबह मुहल्ले के लोगों की नजर दुकान के टूटे शटर पर पड़ी तो उन्होंने उसे सूचना दी. सूचना पाकर जब वह आया तो देखा की दुकान में रखे तकरीबन दो लाख की कीमती के सामान और सिक्के गायब थे. थाने में एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले का अनुसंधान शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के इस मामले का शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement